सोने व चांदी में लगातार गिरावट दर्ज
Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2015 | 

नई दिल्ली। फेडरल रिजर्व द्वारा इस वर्ष अमेरिकी ब्याज दर में वृद्धि के अनुमान के बीच डॉलर के मजबूत होने के कारण सोने की कीमत लगभग दो सप्ताह के निम्न स्तर को छू गई। इस पृष्ठभूमि में कमजोर होते वैश्विक रख के कारण यहां घरेलू कीमतों पर दबाव रहा व सोने की कीमत में लगातार दूसरे बुधवार को गिरावट आई। देश की राजधानी के सर्राफा बाजार में बुध को सोने की कीमत 100 रूपये की गिरावट के साथ दो सप्ताह के निम्न स्तर 27,350 रूपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
औद्योगिक इकाइयों के लिवाली समर्थन के अभाव के कारण चांदी की कीमत भी 50 रूपये की गिरावट के साथ 38,800 रूपये प्रति किलो रह गई। सामान्य तौर पर घरेलू कीमतों का रख निर्धारित करने वाले बाजार सिंगापुर में सोने की कीमत 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,184.37 डॉलर प्रति औंस रही जो 12 मई के बाद का निम्नतम स्तर है। इसके अतिरिक्त शादी विवाह का मौसम न होने के कारण आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 100-100 रूपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27,350 रूपये और 27,200 रूपये प्रति 10 ग्राम बंद हुए। यह स्तर इससे पहले छह मई को देखने को मिला था। मंग्रल को कीमत में 25 रूपये की गिरावट आई थी। हालांकि गिन्नी की कीमत 23,800 रूपये प्रति 8 ग्राम के पूर्व स्तर पर बने रहे। चांदी तैयार की कीमत 50 रूपये की गिरावट के साथ 38,800 रूपये प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 415 रूपये टूटकर 38,575 रूपये प्रति किलो पर बंद हुई। चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 56000 रूपये और बिकवाल 57,000 रूपये प्रति संैकडा पर बंद हुए।