businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डिमांड ने बढाई सोने और चांदी में चमक

Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold and silver prices high 216654नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कीमतों में मामूली गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवर को तेज दर्ज की गई। जेवराती मांग आने से सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए चढक़र 29,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक उठान से चांदी भी 300 रुपए चमककर 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोमवार को सोने में मामूली बदलाव देखने को मिला। सोना हाजिर 0.20 डॉलर टूटकर 1,254.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक भविष्य को लेकर बनी आशंका के कारण गत कारोबारी दिवस पर पीली धातु में तेजी रही थी। सोमवार को भी यह ऊंचे भाव के करीब टिकी रही और इसमें कम ही बदलाव हुआ।

विश्लेषकों ने बताया कि सोने को लेकर अभी परिदृश्य स्पष्ट नहीं है। एक तरफ अमेरिकी राजनीतिक हलचल इसे समर्थन दे रही है तो दूसरी ओर जून में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित बढ़ौतरी से इस पर दबाव है। जून का अमरीकी सोना वायदा एक डॉलर की तेजी के साथ 1,254.6 डॉलर प्रति औंस पर रहा। लंदन में चांदी हाजिर में भी तेजी रही। यह 0.11 डॉलर चढक़र 16.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।  

[@ ये दुनिया का सबसे ऊंचा व लंबा कांच से बना ब्रिज]


[@ यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान]


[@ ये है सबसे डरावनी जेल, जहां थर-थर कांपते थे कैदी!]