businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोना 150,चांदी 175 रूपए टूटी

Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gold and silver prices go downनई दिल्ली। शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रूपए कमजोर होकर 27450 रूपए प्रति दस ग्राम पर आ गया वहीं चांदी 175 रूपए लुढककर 39000 रूपए प्रति किलो बोली गई। गिरावट का कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई नरमी को माना जा रहा है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन द्वारा इस साल ब्याज दर में बढोत्तरी की उम्मीद जताने से पीली धातु के प्रति निवेशकों की धारणा कमजोर होने से इसकी कीमत पर दबाव पडा है। सिंगापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.1 प्रतिशत गिरकर 1204.72 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

अमेरिकी सोना वायदा भी 10 सेंट टूटकर 1204 डॉलर प्रति औंस बोला गया। सोने के दो बडे उपभोक्ता देश भारत और चीन समेत अन्य एशियाई देशों में मांग कमजोर पडने से भी दोनों धातुओं में गिरावट देखी गई। इस दौरान सिंगापुर में चांदी हाजिर 0.6 प्रतिशत लुढककर 17.02 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।