विदेशी तेजी से सोना मजबूत,चांदी भी चढी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 08, 2015 | 

नई दिल्ली। विदेशी तेजी से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 80 रूपए मजबूत होकर 27030 रूपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी हाजिर 150 रूपए चमककर 37,500 रूपए प्रति किलो बोली गई। सिंगापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर लगातार 3 सत्रों की गिरावट से उबरते हुए 0.14 प्रतिशत मजबूत होकर 1172.86 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
पिछले कारोबारी सत्र में यह गिरकर 1162.35 डॉलर पर आ गया था जो 19 मार्च के बाद इसका न्यूनतम स्तर था। इस बीच अमेरिकी सोना वायदा 0.37 प्रतिशत तेज रहकर 1172.4 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों के अनुसार पिछले कारोबारी सत्रों में आई गिरावट से सोने की मांग बढी जिससे यह मजबूत हुआ। दक्षिण अफ्रीका की एसोसिएशन ऑफ माइनवर्कर्स एंड कंस्ट्रक्शन यूनियन ने रविवार को चेतावनी दी थी कि प्रतिस्पर्धी यूनियनों और खदान कंपनियों के बीच वेतन को लेकर कोई भी समझौता होने पर हडताल पर चली जाएगी। इस खबर से भी सोने को बल मिला।
हालांकि पिछले कारोबारी दिवस पर अमेरिका में गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के मजबूत आंकडे आने से अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दर बढाने की आशंका मजबूत हुई है जिससे सोने पर दबाव रहा। प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी ने भी इसपर विपरीत असर डाला। सिंगापुर में चांदी हाजिर भी 0.12 प्रतिशत मजबूत होकर 16.08 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। विदेशी बाजारों की तेजी से सोना स्टैंडर्ड 80 रूपए मजबूत होकर 27,030 रूपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया वहीं सोना बिटुर इतने ही तेजी के बाद 26,880 रूपए प्रति 10 ग्राम बोला गया।
8 ग्राम वाली गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 23,600 रूपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 150 रूपए की मजबूती के बाद 37,500 रूपए प्रति किलो पर पहुंच गई जबकि चांदी वायदा 115 रूपए चढकर 37,125 रूपए प्रति किलो बोली गई। इस बीच सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 54000 रूपए और 55000 रूपए प्रति सैकडा पर स्थिर रहे।