businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गोदरेज इंडस्ट्रीजः कर्मचारी कल्याण को व्यवसाय का केंद्र बिंदु बनाएगा ग्लोबल हेल्दी वर्कप्लेस समिट

Source : business.khaskhabar.com | July 18, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 godrej industries global healthy workplace summit to make employee well being a central focus of business 737314मुंबई। भारतीय कॉर्पोरेट जगत में कर्मचारी कल्याण को अब एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। इस बदलाव को और गति देने के लिए गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप ने 'द ग्लोबल सेंटर फॉर हेल्दी वर्कप्लेसेज' और 'आरोग्य वर्ल्ड' के साथ मिलकर मुंबई में दो दिवसीय ग्लोबल हेल्दी वर्कप्लेस समिट एंड अवार्ड्स की मेजबानी करने की घोषणा की है। 
यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम 20-21 नवंबर, 2025 को गोदरेज वन में आयोजित होगा। यह समिट न केवल कर्मचारी स्वास्थ्य पर चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करेगा, बल्कि इस बात पर भी जोर देगा कि बेहतर कर्मचारी स्वास्थ्य सीधे तौर पर व्यापारिक सफलता और उत्पादकता से जुड़ा है। 
विशेषज्ञों का मानना है कि आज के दौर में कार्यस्थल कल्याण केवल एक एचआर पहल नहीं, बल्कि एक प्रभावी व्यावसायिक रणनीति है जो कर्मचारियों को बनाए रखने, उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने और कंपनी की ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए आवश्यक है। शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के दिग्गज, स्वास्थ्य विशेषज्ञ और नीति निर्माता एक साथ आएंगे। यहाँ कार्यस्थल कल्याण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के एकीकरण, डेटा-आधारित कल्याण कार्यक्रमों और समग्र स्वास्थ्य रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। 
यह आयोजन उन अग्रणी भारतीय कंपनियों को भी सम्मानित करेगा जिन्होंने अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण में निवेश किया है, और 2025 के सबसे स्वस्थ कार्यस्थलों का भी खुलासा करेगा। गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप के ग्रुप हेड, अजय भट्ट के अनुसार, यह साझेदारी उनकी संस्कृति के अनुरूप है जो कर्मचारियों की भलाई को प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य कॉर्पोरेट इंडिया को ऐसी रणनीतियों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है जो भविष्योन्मुखी हों और समग्र कर्मचारी कल्याण को प्राथमिकता दें। 
वहीं, 'द ग्लोबल सेंटर फॉर हेल्दी वर्कप्लेसेज' के बैरी क्रिस्प ने भी इस विचार को दोहराया कि "अच्छा स्वास्थ्य ही अच्छा व्यवसाय है" और यह शिखर सम्मेलन कार्यस्थल कल्याण को एक वैश्विक प्राथमिकता बनाने के उनके मिशन को आगे बढ़ाएगा। यह आयोजन भारतीय व्यवसायों को कर्मचारी कल्याण को अपनी मुख्य व्यावसायिक रणनीति में एकीकृत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।

[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]