दिवाली से पहले आएगा जियोनी का मेक इन इंडिया स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Oct 12, 2015 | 

नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता चिनी कंपनी जियोनी दिवाली से पहले भारत में निर्मित एक स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्टफोन कंपनी मेक इन इंडिया के तहत लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है कि जियोनी दिवाली से पहले इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। साथ ही कंपनी का यह भी कहना है कि जियोनी मार्च 2016 तक अपने हैंडसेट के सभी मॉडल का निर्माण भारत में ही शुरू कर देगी।
गौरतलब है कि जियोनी ने गत माह फॉक्सकॉन और डिक्सन के साथ भारत में मोबाइल फोन विनिर्माण शुरू करने का करार किया था। जियोनी इंडिया का कहना है कि शूरू में कंपनी भारत में सिर्फ असेंबलिंग करेगी और अच्छा मुनाफा होने पर अधिक निवेश की योजना बनाएगी। कंपनी के हैंडसेट की बिक्री में जून माह से कंपनी को अच्छा मुनाफा हो रहा है। साथ ही जियोनी वेयरेबल उत्पाद भी पेश करने की तैयारी कर रही है।