businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जिओनी ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, कमाल के फीचर्स

Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 gionee launch budget minded smartphone pioneer p5 mini 29473नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जिओनी ने अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। जिओनी ने यह स्मार्टफोन पायनिर पी5 मिनी नाम से लॉन्च किया है। गौरतलब है कि जिओनी अपने इस स्मार्टफोन को इससे पहले नाइजीरिया में लॉन्च कर चुकी है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।

जिओनी के इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। जिओनी का यह स्मार्टफोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जिओनी पायनिर मिनी में 1जीबी रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 8 जीबी है जिसेे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढा सकते हैं। अब बात करते हैं इसके कैमरे की। इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसके कैमरा एप्स में जियो-टैगिंग, स्कैन, जीआईएफ, पैनोरमा, फेस ब्यूटी, पिक नोट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस समार्टफोन में 1850 एमएएच पावर की लीथियम आयन बैट्री दी गई है। कंपनी का दावा है यह स्मार्टफोन स्टैंडबाय पर 277 घंटे और 2जी नेटवर्क पर 18.5 घंटे जबकि 3जी नेटवर्क पर 9.25 घंटे टॉक टाइम देगा। साथ ही इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और ए-जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 5,349 रुपये हैं।