businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का कर पूर्व लाभ लगभग 108 प्रतिशत बढ़कर 56.46 करोड़ रुपये रहा

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 genus power infrastructure limiteds profit before tax increased by about 108 percent to rs 5646 crore 657455जयपुर। 30 जून 2024 को समाप्त फर्स्ट क्वार्टर के परिणाम के अनुसार जीनस पॉवर के लाभ मजबूत रहे हैं। यह कहना था कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक जे. के. अग्रवाल का। उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान कंपनी की आय पिछले वर्ष की फर्स्ट क्वार्टर से 58.61 प्रतिशत बढ़कर, 261.11 करोड़ रुपये से 414.16 करोड़ रुपये गयी है एवं ऑपरेटिंग प्रॉफिट (इंट्रेस्ट से पहले प्रॉफिट, डेप्रिसिएशन और टैक्स) 121.06 प्रतिशत बढ़कर, 28.57 करोड़ से 63.16 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का टैक्स से पूर्व प्रॉफिट लगभग 108.30 प्रतिशत बढ़कर, 27.10 करोड़ से 56.46 करोड़ रुपये हुआ एवं नेट प्रॉफिट लगभग 120.09 प्रतिशत बढ़कर, 19.25 करोड़ से 42.38 करोड़ रुपये रहा। कम्पनी की प्रति शेयर आय 1.40 रूपये रही।  

कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 60 प्रतिशत (60 पैसे प्रति शेयर एक रूपया प्रति शेयर अंकित मूल्य पर) डिविडेंड प्रस्तावित किया हैं, जो कि शेयरधारको की स्वीकृति पर निर्भर करेगा।

वर्तमान में सभी एसपीवी और जीआईसी प्लेटफार्म सहित जीनस के पास 21457.71 करोड़ रुपये (नेट ऑफ टैक्स) एएमआईएसपी के विभिन्न ऑर्डर हैं।

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]