जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को अपनी सरकार का आखिरी बजट पेश करेंगे। राज्य में 2023 के अंत तक चुनाव होने की उम्मीद है। गहलोत ने इससे पहले 8 फरवरी को बजट पेश करने की घोषणा की थी।[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]
[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]
[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]