businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेबी से मिली क्लीन चिट तो बोले गौतम अदाणी, 'जो लोग झूठी बातें फैलाते हैं, उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए' 

Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gautam adani who received a clean chit from sebi said those who spread false information should apologize to the nation 754055
अहमदाबाद । अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने गुरुवार को कहा कि सेबी के आदेशों ने इस बात को एक बार फिर साबित कर दिया है कि हिंडनबर्ग द्वारा ग्रुप के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार थे। 
गुरुवार को दो अलग-अलग आदेशों में कैपिटल मार्केट रेगुलेटर ने हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों से संबंधित मामलों में अदाणी ग्रुप की कंपनियों और उसके वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को समाप्त कर दिया।
गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "व्यापक जांच के बाद सेबी ने इस बात की पुष्टि की है कि हिंडनबर्ग के दावे निराधार थे। पारदर्शिता और ईमानदारी हमेशा से अदाणी ग्रुप की पहचान रही है।"
उन्होंने कहा, "हम उन निवेशकों के दर्द को गहराई से महसूस करते हैं, जिन्हें इस धोखाधड़ी और जानबूझकर बनाई गई रिपोर्ट की वजह से नुकसान हुआ। जो लोग झूठी बातें फैलाते हैं, उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।"
गौतम अदाणी ने आगे कहा, "भारत की संस्थाओं, भारत के लोगों और देश के निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट है। सत्यमेव जयते! जय हिंद!"
कैपिटल मार्केट रेगुलेटर ने कहा कि विस्तृत जांच में लिस्टेड कंपनियों और व्यक्तियों द्वारा संबंधित पक्ष लेनदेन (आरपीटी) के संबंध में कोई उल्लंघन नहीं पाया गया, इसलिए बिना किसी निर्देश के कार्रवाई समाप्त कर दी गई।
सेबी के पूर्णकालिक सदस्य कमलेश सी. वार्ष्णेय ने दोनों फाइलिंग में कहा, "मामले की समग्र रूप से समीक्षा करने के बाद मुझे लगता है कि नोटिस प्राप्त करने वालों के खिलाफ एससीएन में लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए हैं। उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए नोटिस प्राप्त करने वालों पर किसी भी दायित्व का प्रश्न नहीं उठता, और इसलिए जुर्माने की राशि तय करने का भी कोई प्रश्न नहीं उठता। मैं नोटिस प्राप्त करने वालों के खिलाफ इस कार्रवाई को बिना किसी निर्देश के समाप्त करता हूं।"
--आईएएनएस

[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


Headlines