businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बाडमेर में 250 मीटर पर छूटा गैस का फव्वारा!

Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gas gushed out at shallow depth in barmer during survey drillingजयपुर। बाडमेर जिले के रावतसर में गैस भंडार होने की संभावना है। यहां मंगलवार को ऑयल-गैस सर्वे ड्रिलिंग के दौरान तेज आवाज के साथ गैस लीकेज हुई जो ड्रिलिंग क्षेत्र से दो किलोमीटर की दूरी तक सुनाई दी। बेरीवाला तला कैंप से 3 किलोमीटर दूर डूडियों की ढाणी के पास सर्वे ड्रिलिंग चल रही है। ड्रिलिंग के दौरान लगभग 250 मीटर पर गैस लीकेज होने लगी, जिससे कर्मचारी चकित हो गए।

इसकी सूचना तत्काल केयर्न के अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही केयर्न के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एहतियात के तौर पर गैस लीकेज के दो किलोमीटर के दायरे में आवागमन बंद कर दिया गया है। ड्रिलिंग में 250 मीटर गहराई पर गैस मिलने के बाद कम्पनी जांच में जुटी है।

उल्लेखनीय है कि आमतौर पर लगभग एक हजार मीटर की गहराई के बाद ही गैस मिलता है। ब़ाडमेर में 250 मीटर की गहराई पर गैस लीकेज अपने आप में एक नया मामला है। जिम्मेदार अधिकारी आवश्यक उपकरणों से लैस हो लीकेज की जांच में जुटे हैं।