businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गडकरी की ट्रांसपोर्टर्स को दो टूक,नहीं हटेंगे टोल प्लाजा

Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gadkari says, toll plazas to stayनई दिल्ली। सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल प्लाजा समाप्त नहीं होंगे लेकिन सरकार इनमें कुछ राहत पहुंचाने के उपाय कर रही है।

गडकरी ने ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में कहा कि आपको यदि अच्छी सेवाएं चाहिये तो आपको इसके लिये भुगतान करना होगा। टोल हटाये नहीं जायेंगे। लेकिन हम इस मामले में कुछ राहत पहुंचाने के रास्ते ढूंढ रहे हैं। सरकार किस तरह की राहत देने के बारे में सोच रही है इसके बारे में गडकरी ने कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि टोल लगाना सरकार के लिये जरूरी है।

उन्होंने कहा कि सरकार टोल प्लाजा को इलेक्ट्रॉनिक टोल में परिवर्तित कर रही है, ताकि इनमें लगने वाले समय और ईंधन की लागत कम हो। मंत्री ने कहा कि टोल नीति एक आवश्यकता है और हम इसे लगाकर खुश नहीं है। लेकिन हम आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर ट्रांसपोटर्स और दूसरी परिवहन सुविधायें देने वाली कंपनियों के लिये समय और ईंधन की लागत कम करने के तौर तरीकों पर विचार कर रहे हैं।