businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वैश्विक तेल बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ईंधन की कीमतें स्थिर

Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fuel prices stable amid volatility in global oil market 491248नई दिल्ली। वैश्विक तेल कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश में ऑटो ईंधन की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है और कच्चे तेल में फिर से तेजी आ रही है। तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने रविवार को ऑटो ईंधन पेट्रोल और डीजल के पंप की कीमतों को अपरिवर्तित रखा। आज लगातार 14वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देश के सबसे बड़े ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत 101.19 रुपये और 88.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

वहीं, मुंबई में रविवार को पेट्रोल की कीमत 107.26 और डीजल की दरें भी 96.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं।

देश भर में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें रविवार को स्थिर रहीं, लेकिन उनकी खुदरा दरें राज्य में स्थानीय करों के स्तर के आधार पर अलग हैं।

तेल कंपनियों द्वारा अपनाए गए मूल्य निर्धारण फार्मूले के तहत, दैनिक आधार पर पेट्रोल और डीजल की दरों की समीक्षा और बदलाव किया जाता है। नई कीमतें सुबह छह बजे से प्रभावी हो गई हैं।

कीमतों की दैनिक समीक्षा और बदलाव पिछले 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों पर आधारित है।

कुछ ह़फ्ते पहले 74 डॉलर प्रति बैरल के निशान को छूने और फिर गिरने के बाद, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमतें अब 75 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई हैं। (आईएएनएस)

[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]


[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]