यूनान की सुधार योजना से फ्रांस और इटली खुश
Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2015 | 

एथेंस। यूनान द्वारा यूरो क्षेत्र के अन्य देशों के समक्ष पेश ताजा सुधार प्रस्तावों पर फ्रांस व इटली ने खुशी जताई जिससे यह उम्मीद बढती है कि यूनान व ऋणदाताओं बीच अंतिम समय में कोई समझौता हो सकता है।
प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिपरस की सरकार ने नई योजना मध्यरात्रि की सीमा से केवल दो घंटे पहले यूरो क्षेत्र के सहयोगियों को सौंपी। इस पर यूनान के सांसदों में मतदान होगा। इसी तरह ईयू, आईएमएफ व यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) के प्रमुख भी पैकेज पर आज विचार करने वाले हैं।
यूरो क्षेत्र के वित्तमंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक कल होने वाली है। यूरो क्षेत्र की एक शिखर वार्ता भी आज होनी है लेकिन अगर उससे पहले कोई समझौता हो गया तो शायद इसकी जरूरत नहीं हो।
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद ने कहा है, "यूनान ने यह प्रतिबद्धता दिखाई है कि वह यूरो क्षेत्र में रहना चाहत है क्योंकि उनके द्वारा पेश कार्यक्रम गंभीर तथा विश्वसनीय है।" इटली के प्रधानमंत्री मातेइओ रेंजी ने खुाद को "अधिक आशावान" बताया कि सौदा सिरे चढेगा।