अफगान,पाक के रास्ते भारत को मिलेगी गैस
Source : business.khaskhabar.com | Dec 14, 2015 | 

मेरी। तुर्कमेनिस्तान से भारत तक 1800 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन का रविवार को तुर्कमेनिस्तान के मैरी इलाके में शिलान्यास हो गया।
तापी यानी तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इंडिया नाम की इस पाइपलाइन के उद्घाटन के दौरान तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मौजूद रहे जबकि पाकिस्तान की ओर से उसके प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारत की ओर से उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने इस उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की।
तापी गैस पाइपलाइन परियोजना पर 7.6 अरब डॉलर का खर्च आने का अनुमान है। 1800 किलोमीटर लंबी यह पाइपलाइन तुर्कमेनिस्तान के गलकीनाइश क्षेत्र से अफगानिस्तान के कांधार और पाकिस्तान के मुल्तान होते हुए भारत में फाजिल्का तक पहुंचेगी। इस पाइपलाइन के जरिये अगले तीस साल तक हर दिन 90 मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर गैस की सप्लाई हो सकेगी।
भारत और पाकिस्तान दोनों को इस पाइपलाइन से 38-38 मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर गैस मिलेगी, जबकि बाकी 14 मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर गैस अफ़गानिस्तान को सप्लाई होगी। यह पाइपलाइन दिसंबर 2019 में बनकर तैयार होगी।