विदेशी पूंजी भंडार डेढ अरब डॉलर घटा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 26, 2016 | 

मुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 19 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 1.4665 करोड डॉलर घटकर 350.3653 करोड डॉलर दर्ज किया गया जो 23,826.7 अरब रूपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंक़डे के अनुसार विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बडा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.4363 अरब डॉलर घटकर 328.5832 अरब डॉलर हो गया, जो 22,345.7 अरब रूपये के बराबर है।
बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढाव का सीधा असर पडता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 17.6967 अरब डॉलर पर बरकरार रहा, जो 1,201.2 अरब रूपये के बराबर है।
इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 2.5741 अरब डॉलर घटकर 1.4873 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 101.9 अरब रूपये के बराबर है। आईएमएफ में देश के मौजूद भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 2.5439 अरब डॉलर बढ़कर 2.5981 करोड डॉलर दर्ज किया गया, जो 177.9 अरब रूपये के बराबर है।
(आईएएनएस)