businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दमदार नतीजों के बाद फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का शेयर 12 प्रतिशत बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 food delivery company zomato stock rose 12 percent after strong results 658535मुंबई।  फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर में शुक्रवार को करीब 12 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। शेयर में तेजी की वजह कंपनी की ओर से वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के दमदार नतीजे पेश करना था।  

दोपहर 12 बजे जोमैटो का शेयर 12.32 प्रतिशत बढ़कर 262 रुपये पर था। अब तक के कारोबारी सत्र में जोमैटो के शेयर 278 रुपये का उच्चतम स्तर और 243 रुपये का न्यूनतम स्तर को छुआ है।

पिछले कुछ समय में जोमैटो के शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है। बीते एक वर्ष में फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर ने 206 प्रतिशत, इस वर्ष की शुरुआत से अब तक 109 प्रतिशत, बीते छह महीने में 81 प्रतिशत और पिछले एक महीने में करीब 25 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

जोमैटो द्वारा गुरुवार को वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए गए थे। कंपनी का मुनाफा 126.5 गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले साल समान तिमाही में 2 करोड़ रुपये पर था।

इस दौरान कंपनी की आय 2,416 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी की आय में सालाना आधार पर 74 प्रतिशत का बड़ा उछाल देखने को मिला है।

बता दें, कंपनी के इतिहास में यह पांचवी तिमाही है, जब कंपनी ने मुनाफा दर्ज किया है। जोमैटो की आय में बढ़त की वजह कंपनी का कोर बिजनेस बढ़ना और सहयोगी क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट की तेज ग्रोथ होना है।

वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून के बीच जोमैटो की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (जीओवी) 27 प्रतिशत बढ़कर 9,264 करोड़ रुपये हो गई है, वहीं क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट की जीओवी जून तिमाही में बढ़ कर 4,923 करोड़ रुपये हो गई है। सालाना आधार पर इसमें 130 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।

--आईएएनएस

 

[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]