businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्नैपडील-फ्लिपकार्ट में छिडी ‘जंग’, बहल बोले-काम पर ध्यान दो

Source : business.khaskhabar.com | Mar 26, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 flipkart and snapdeal escalate online rivalry on social media 23931नई दिल्ली। दो दिग्गज ऑनलाइन रिटेल कंपनियों स्नैपडील और फ्लिपकार्ट के बीच जारी लडाई अब ट्विटर तक पहुंच गई है। चीनी ई-रिटेल कंपनी अलीबाबा के भारत में कारोबार करने को लेकर यह बहस छिडी हुई है। फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन बंसल ने शुक्रवार शाम स्नैपडील पर चुटकी लेते हुए ट्विट किया कि अली बाबा ने भारत में ऑपरेशंस शुरू करने का फैसला लिया है। इससे साबित होता है कि भारत में उसके निवेश वाली कंपनी कितने खराब तरीके से काम कर रही है।

वहीं, बंसल के ट्वीट पर जवाब देते हुए स्नैपडील के फाउंडर कुनाल बहल ने ट्वीट किया, यह मॉर्गन स्टैनली नहीं है, जिसने फ्लिपकार्ट की मार्केट कैप के पांच अरब डॉलर फ्लश में बहा दिए। आप अपने बिजनेस पर ध्यान दें, कॉमेंट्री न करें। हालांकि, बहल ने अपने ट्वीट के साथ एक स्माइली भी पोस्ट किया। पिछले सप्ताह ही चीन की दिग्गज कंपनी ने भारत के बाजार में कारोबार करने की इच्छा जताई थी। अब तक अलीबाबा भारत में दूसरी कंपनियों में पैसा लगाकर ही कारोबार करती रही है।
अलीबाबा की वन 97 कंपनी कॉम्युनिकेशंस में 40 पर्सेंट हिस्सेदारी है, यह कंपनी ही पेटीएम का संचालन करती है। अलीबाबा ने इस कंपनी में 550 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। वहीं, पिछले साल ही कंपनी ने स्नैपडील में भी 500 मिलियन डॉलर की राशि का निवेश किया था। पिछले महीने ही म्युचुअल फंड मैनेजमेंट कंपनी मॉर्गन स्टैनली ने फ्लिपकार्ट के शेयरों की कीमत को 27 पर्सेंट कम कर दिया था। स्टैनली ने इसके जरिए संकेत दिया था कि भारतीय कंपनी की कीमत को ज्यादा आंका जा रहा है। फ्लिपकार्ट ने इसके बाद बयान जारी कर कहा कि कंपनी की कुल कीमत पहले 15.2 बिलियन डॉलर थी, जो अब 11 अरब डॉलर रह गई है।