फायरफॉक्स-स्विस मिलिट्री बाइक लांच
Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2016 | 

नोएडा । प्रीमियम बाइकिंग कंपनी फायरफॉक्स बाइक्स ने स्विस मिलिट्री के साथ साझेदारी करके स्विस मिलिट्री को-ब्रांडेड बाइक्स की एक नई श्रंृखला की घोषणा की। इसके साथ ही फायरफॉक्स-स्विस मिलिट्री बाइक्स को लांच किया गया।
फायरफॉक्स बाइक्स ने युवाओं के लिए मनी बाइक मॉडल्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानक आदर्शों को प्रस्तुत करने के लिए स्विस मिलिट्री के साथ हाथ मिलाया है। इस नई साझेदारी से फायरफॉक्स बाइक्स का लक्ष्य अपनी बाइक्स की श्रंृखला को विस्तारित करना और युवा तथा आतुर बाइकिंग प्रेमियों तक पहुंचना है।
फायरफॉक्स-स्विस मिलिट्री ने 10 विभिन्न वैरिएंट्स में टैंक, पेट्रोल, ट्रूपर नाम के 3 बाइक मॉडल की सह-ब्रांडिंग की है। इन बाइकों का मूल्य रेंज 12,000 रुपये से 25,000 रुपए के बीच है।
फायरफॉक्स बाइक्स के सीईओ शिव इंदर सिंह ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि स्विस मिलिट्री के साथ हमारी साझेदारी भारतीय बाइकर्स के लिए ऊबड़-खाबड़ पर्वतों हेतु बनाई गई बाइकों की नई बेहतरीन श्रृंखला लाएगी। लांच के पहले साल, हम अच्छी संख्या में बाइक्स बेचने की उम्मीद करते हैं। हम विशेषतौर पर युवा वर्ग को लक्षित कर रहे हैं।’’
फायरफॉक्स बाइक्स के भारत में 95 शहरों और भूटान में 1 शहर में 200 से ज्यादा बाइक स्टेशन स्थित हैं। फायरफॉक्स बाइक्स की योजना अगली तिमाही में 10 अतिरिक्त केन्द्रों और बाद के प्रत्येक साल में 40 नए स्टोर्स के साथ अपनी रिटेल मौजूदगी को विस्तारित करना है।
(आईएएनएस)