businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बिकेगी हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स की जमीन

Source : business.khaskhabar.com | Dec 21, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 financial crisis centre gives nod to sale of extra land of hindustan antibiotics 144287नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देनदारियों से निपटने के लिए हिंदुस्तान एंटी-बायोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की अतिरिक्त व खाली जमीनों को बेचने के फैसले को बुधवार को मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक पुणे के पिंपरी में एचएएल की लगभग 87.70 एकड भूमि को बेचने से कर्मचारियों के बकाये को खत्म करने में मदद मिलेगी।

बयान के मुताबिक अगर देनदारियां पूरी हो जाती हैं और बैलेंस शीट साफ हो जाता है, तो मंत्रियों की समिति की सिफारिशों के क्रियान्वयन को आगे बढाया जाएगा। एचएएल को एक निश्चित समयावधि में फिर से काम करने लायक बनाने के लिए केंद्र सरकार ने मई महीने में केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था।

जिस जमीन को बेचा जाना है, उसका वास्तविक क्षेत्रफल नीलामी की बोलियों पर निर्भर करेगा। एचएएल की कुल देनदारी 821.17 करोड रूपये है। कैबिनेट ने वेतन व अन्य खर्च के लिए 100 करोड रूपये के ऋण को भी मंजूरी दी है। एचएएल की जमीन की बिक्री के बाद ऋण की रकम को सरकार को वापस कर दिया जाएगा।

कैबिनेट ने 307.23 करो़ड रूपये (मूल धन 186.96 करो़ड रूपये तथा 120.27 करोड रूपये ब्याज) के ऋण को माफ किया है और 128.68 करोड रूपये की अन्य बकाया राशि को फिलहाल टाल दिया है। योजना का क्रियान्वयन होने के बाद कंपनी के ऊपर कोई देनदारी नहीं होगी। (आईएएनएस)