फिएट क्रिसलर के गुआंग्झू संयंत्र से कामकाज शुरू
Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2016 | 

गुआंग्झू । जीएसी फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स कंपनी ने दक्षिणी चीन के गुआंग्झू शहर में सोमवार को समायोजन (एसेंबली) संयंत्र में कामकाज शुरू कर दिया।
यह जीएसी फिएट क्रिसलर का दूसरा उत्पादन संयंत्र है। गौरतलब है कि चीन में यह गुआंग्झू ऑटोमोबाइल्स ग्रुप कंपनी (जीएसी) और फिएट क्रिसलर का 50-50 संयुक्त उपक्रम कंपनी है।
यह संयंत्र गुआंग्झू के पेन्यू जिले में स्थित है। इसकी उत्पादन क्षमता 160,000 वाहन है और यह प्रतिवर्ष 28.2 अरब युआन (4.4 अरब डॉलर) का औद्योगिक उत्पादन होता है।
जीएसी के अध्यक्ष झांग फांगयू ने कहा कि यह नया संयत्र चीन, अमेरिका और इटली के बीच आर्थिक सहयोग का परिणाम है।
झांग का कहना है कि यह संयंत्र जीएसी और फिएट क्रिसलर के बीच पूंजी, व्यक्तिगत और प्रौद्योगिकी के संदर्भों में सहयोग और आदान-प्रदान को बढ़ावा दे सकता है।(आईएएनएस/सिन्हुआ)