businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर नहीं बदली

Source : business.khaskhabar.com | Mar 17, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 federal reserve did not change interest rates 21881वाशिंगटन। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करते हुए इस साल के अंत तक बढोतरी करने का संकेत दिया।
बुधवार को मौद्रिक नीति की दो दिवसीय बैठक समाप्त होने के बाद जारी बयान में फेड ने कहा,हाल के महीनों में वैश्विक आर्थिक और वित्तीय घटनाRमों के बाद भी अमेरिकी आर्थिक गतिविधि में धीमी गति से और निरंतर विस्तार हो रहा है। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।


फेड ने दिसंबर में दरों में बढोतरी की थी। उस वक्त ब्याज दर को 25 आधार अंक बढाकर 0.25-0.50 फीसदी कर दिया था। यह वृद्धि करीब एक दशक बाद की गई थी। इस साल की शुरूआत से ही वैश्विक वित्तीय बाजारों की अनिश्चितता और वैश्विक आर्थिक सुस्ती के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती को लेकर चिंता बरकरार है। इसलिए फेड के नीति निर्माताओं ने इस वक्त दर में वृद्धि करना मुनासिब नहीं समझा।


बुधवार को ही जारी फेड के अनुमान के मुताबिक नीति निर्माताओं को उम्मीद है कि फेड कोष की दर 2016 के अंत तक बढ़कर करीब 0.9 फीसदी तक पहुंच सकती है। बैठक के बाद फेड गवर्नर जेनेट येलेन ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, बैठक के अधिकतर प्रतिभागियों का मानना है कि यदि आर्थिक स्थिति अनुमान के मुताबिक रही, तो आने वाले समय में दर को और बढाना सही साबित हो सकता है। इससे बाजार को यह संकेत मिला है कि फेड अब भी इस साल के अंत तक ब्याज दर बढाने की सोच रखता है।

(आईएएनएस/सिन्हुआ)