businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक ने नए यूजर्स से कहा, आधार में दर्ज नाम डालें

Source : business.khaskhabar.com | Dec 28, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 facebook asks new users in india to enter names as per aadhaar 282114नई दिल्ली। फेसबुक ने एक नए फीचर का परीक्षण शुरू किया है, जिसके तहत भारत में कुछेक नए यूजर्स से उनके आधार में दर्ज नाम के मुताबिक अपना नाम डालने को कहा जा रहा है।

सोशल मीडिया दिग्गज हालांकि नए यूजर्स से उनका आधार नंबर नहीं मांग रही है, लेकिन वह आधार कार्ड पर लिखे गए नाम को डालने को कह रही है।

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘यह एक छोटा सा परीक्षण है, जहां हम लोगों को नए खाते खोलने के लिए अतिरिक्त भाषा मुहैया कराते हैं और उनसे आधार कार्ड में दर्ज नाम डालने को कहा जाता है, ताकि उनके दोस्त उनके आसानी से पहचान सकें।’’

वर्तमान में, यह संदेश बहुत कम लोगों को प्राप्त हुआ है, जो फेसबुक का मोबाइल पर प्रयोग कर रहे थे।

फेसबुक ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोग अपना असली नाम ही डालें, ताकि वे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से आसानी से जुड़ सकें।’’

फेसबुक यह कदम फर्जी प्रोफाइल बनाने से रोकने के लिए उठा रहा है। भारत में फेसबुक के 21.7 करोड़ से ज्यादा यूजर्स है, जिसमें से 21.2 करोड़ यूजर्स स्मार्टफोन पर सक्रिय होते हैं।

फेसबुक के दुनिया भर में कुल 2.1 अरब सक्रिय मासिक यूजर्स हैं।
(आईएएनएस)

[@ होममेड उपाय अपनाएं, काले-घने और खूबसूरत बाल पाएं ]


[@ क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!]


[@ काली मिर्च के दाने संवार देंगे आपकी किस्मत]