businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एपि रॉक ने भारत में रखी नए प्रोडक्शन और आरएंडडी सुविधा की नींव, 200 नए रोजगार पैदा होंगे

Source : business.khaskhabar.com | Aug 26, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 epi rock lays foundation for new production and randd facility in india will create 200 new jobs 747569दिल्ली एनसीआर। माइनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योगों के लिए दुनिया की अग्रणी कंपनी, एपि रॉक एबी ने भारत में अपने परिचालन का विस्तार करते हुए नासिक में एक नई प्रोडक्शन और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) सुविधा की नींव रखी है। यह कदम भारत और दुनिया भर के ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद और समाधान उपलब्ध कराने की एपि रॉक की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सुरक्षा और उत्पादकता को बढ़ाना है। 
यह नई साइट माइनिंग और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के ग्राहकों के लिए अंडरग्राउंड और सरफेस उपकरण का विकास, नवाचार और उत्पादन करेगी। इस अत्याधुनिक सुविधा में उत्पादन और प्रोटोटाइप के लिए इमारतें, एक आरएंडडी लैब, कार्यालय और आउटडोर इक्विपमेंट टेस्ट ट्रैक शामिल होंगे। करीब 1,75,000 वर्ग मीटर के विशाल क्षेत्र में फैली इस सुविधा के 2026 की तीसरी तिमाही में चालू होने की उम्मीद है, और आने वाले वर्षों में इसका चरणबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा। 
एपि रॉक की प्रेसिडेंट और सीईओ हेलेना हेडब्लॉम ने कहा, "नासिक में यह नई सुविधा हमारे लिए तेजी से बढ़ते और बेहद महत्वपूर्ण भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी को और विस्तार देने की दिशा में एक अहम कदम है। यह हमारे वैश्विक ग्राहकों को भी सहयोग प्रदान करेगी।" कंपनी की भारत में पहले से ही कई स्थानों पर उत्पादन और नवाचार संबंधी सुविधाएं हैं, जिनमें नासिक भी शामिल है। 
एपि रॉक के भारत में लगभग 1,750 कर्मचारी हैं, जिनमें एक बड़ा और लगातार बढ़ता हुआ आरएंडडी संगठन भी है। इस साल अप्रैल में, एपि रॉक ने हैदराबाद में रॉक ड्रिलिंग टूल्स के लिए विस्तारित मैन्युफैक्चरिंग सुविधा का उद्घाटन किया था। यह नई नासिक साइट मौजूदा टीम में करीब 200 नए प्रत्यक्ष पद जोड़ेगी, जिससे स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 
एपि रॉक इंडिया के प्रेसिडेंट अरुणकुमार गोविंदराजन ने कहा, "हम इस विस्तार को लेकर बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि हमें भारत में जबरदस्त विकास की संभावना दिखाई देती है। यह नया निवेश 'मेक इन इंडिया' पहल को भी समर्थन देगा।"

[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]