इमामी का शुद्ध लाभ 20.66 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | May 14, 2015 | 

कोलकाता। कोलकाता की निजी और स्वास्थ्य देखभाल कंपनी इमामी लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसका समेकित शुद्ध लाभ 2014-15 में 20.66 फीसदी बढ़कर 485.61 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले 402.47 करो़ड रूपये था।
आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल समेकित आय 22 फीसदी बढ़कर 2,313.66 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 1,882.95 करो़ड रूपये थी। 2014-15 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 24.45 फीसदी बढ़कर 138.33 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 111.15 करो़ड रूपये था। इस दौरान कुल आय भी 25.67 फीसदी बढ़कर 583.31 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 464.14 करो़ड रूपये थी।