businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एमार इंडिया ने मजदूरों को कपड़ा वितरित किया

Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 emaar india  distributed clothes to workers 145071गुरुग्राम। रीयल एस्टेट डेवलपर एमार इंडिया ने क्लोथ बॉक्स फाउन्डेशन और पिक माय लॉन्ड्री के सहयोग से गुरुवार को गुरुग्राम में अपनी साइट पाम टेरेसेज के 1600 मजदूरों और उनके बच्चों में कपड़े बांटे।

एमार इण्डिया की सीएसआर विंग ईएमकेयर ने ये कपड़े उपलब्ध कराए। क्लोथ बॉक्स फाउन्डेशन ने पुराने कपड़े इक_ा करने में सहयोग दिया, वहीं पिक माय लॉन्ड्री ने रियायती दरों पर इन कपड़ों की ड्राय क्लीनिंग की सुविधा मुहैया कराई।

इसके बाद एमार इण्डिया ने गुरूग्राम के गोल्फ एक्सटेंशन रोड पर स्थित अपनी विभिन्न परियोजनाओं जैसे द पाम ड्राइव, पाम टेरेसेज, पाम टेरेसेज सलेक्ट आदि पर काम करने वाले 1600 मजदूरों में इन कपड़ों को बांटा।

एमार इंडिया के मानव संसाधन प्रमुख अरमान चौधरी ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारी यह पहल मजदूरों को सर्द मौसम का मुकाबला करने में मदद करेगी। साथ ही हम क्लोथ बॉक्स फाउन्डेशन एवं पिक माय लॉन्ड्री के प्रति भी आभारी हैं जिन्होंने इस नेक काज में हमें अपना योगदान दिया है।’’

कम्पनी ने हाल ही में अपने 8000 साईट कर्मियों के लिए विश्व एड्स दिवस जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच प्रोग्राम का आयोजन भी किया था। इसके अलावा विभिन्न साईट्स पर रक्त दान शिविर, विश्व पर्यावरण दिवस, राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एवं सप्ताह तथा कम्बल वितरण पहल कम्पनी के कैलेंडर का नियमित हिस्सा हैं।
(आईएएनएस)