businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मई में आठ मुख्य उद्योगों ने दर्ज की 0.7 प्रतिशत की वृद्धि, सीमेंट और स्टील रहे सबसे आगे

Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 eight core industries recorded 07 percent growth in may cement and steel were at the forefront 730803नई दिल्ली । मई में आठ मुख्य उद्योगों (आईसीआई) के संयुक्त सूचकांक में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 0.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह जानकारी वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए डेटा से मिली।  
सीमेंट, स्टील, कोयला और रिफाइनरी उत्पादों के उत्पादन में पिछले महीने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।
मंत्रालय ने कहा कि फरवरी, मार्च और अप्रैल के लिए आठ कोर उद्योगों के सूचकांक की अंतिम वृद्धि दर क्रमशः 3.4, 4.5 और एक प्रतिशत रही है।
वित्त वर्ष 2025-26 के अप्रैल से मई के दौरान आईसीआई की संचयी वृद्धि दर पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 0.8 प्रतिशत (अनंतिम) है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मई 2025 में कोयला उत्पादन में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वित्त वर्ष 2025-26 के अप्रैल से मई के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 3.1 प्रतिशत बढ़ा है। 
मई में पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादन में 1.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2025-26 के अप्रैल से मई के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1.7 प्रतिशत कम हुआ।
मई में स्टील उत्पादन में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और वित्त वर्ष 2025-26 के अप्रैल से मई के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 5.5 प्रतिशत बढ़ा है। 
सीमेंट उत्पादन में भी मई में 9.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2025-26 के अप्रैल से मई के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.8 प्रतिशत बढ़ा है। 
मई में बिजली उत्पादन में 5.8 प्रतिशत की गिरावट आई है और वित्त वर्ष 2025-26 के अप्रैल से मई के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2.2 प्रतिशत कम हुआ। 
आईसीआई आठ प्रमुख उद्योगों - कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली के उत्पादन के संयुक्त और व्यक्तिगत प्रदर्शन को मापता है। 
मंत्रालय ने कहा कि इन आठ प्रमुख उद्योगों का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में भार 40 प्रतिशत से अधिक है।
--आईएएनएस
 

[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]