आयशर मोटर्स की बिक्री 36 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2016 | 

चेन्नई। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स लिमिटेड की बिक्री जून 2016 में 36 फीसदी अधिक रही। यह बात कंपनी ने शुक्रवार को कही।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि गत महीने उसने 50,682 वाहन (घरेलू बिक्री 49,060 निर्यात 1,622) बेचे। एक साल पहले समान अवधि में उसने 37,241 वाहन (घरेलू बिक्री 36,597 निर्यात 744) बेचे थे।
(आईएएनएस)