बैंकों से नकदी निकाल घर में जमा न करें:RBI
Source : business.khaskhabar.com | Nov 13, 2016 | 

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लोगों से अपील की है कि वे बैंकों से बार-बार नकद निकासी कर इन्हें जमा न करें। बैंक ने यह भी कहा कि छोटे नोटों की कोई कमी नहीं है।
रिजर्व बैंक ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा, ‘‘रिजर्व बैंक जनता को आश्वस्त करता है कि उसके पास और अन्य बैंकों में भी पर्याप्त छोटे नोट हैं।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘रिजर्व बैंक लोगों से अपील करता है कि वे चिंतित न हों, बार-बार बैंकों से नकद निकासी कर इन्हें जमा न करें। आवश्यकता पडऩे पर नकद उपलब्ध होगा।’’
सरकार द्वारा 500 और 1,000 रुपये के नोटों को आठ नवंबर की मध्यरात्रि से अवैध घोषित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद गुरुवार को पहली बार बैंक खुलने से लेकर रविवार को लगातार चौथे दिन बैंकों और एटीएम बूथों के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है।(आईएएनएस)