businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनटीपीसी में विनिवेश,5000 करोड मिलेंगे

Source : business.khaskhabar.com | Feb 22, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 disinvestment of NTPC to fetch 5000crs to government exchequerनई दिल्ली। केंद्र सरकार देश की सबसे बडी बिजली कंपनी एनटीपीसी में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी मंगलवार को बेचगी। प्रस्तावित ब्रिकी के लिए न्यूनतम मूल्य 122 रूपये प्रति शेयर रखा गया है और इससे सरकार को 5,029 करोड रूपये मिलने की उम्मीद है। यह हिस्सेदारी ब्रिकी दो दिन में होगी। संस्थागत बोलीदाता मंगलवार को शेयर खरीद सकेंगे।

खुदरा निवेशक 24 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। उनके लिए 20 प्रतिशत शेयर रखे गए हैं। एनटीपीसी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है,पेशकश के तहत न्यूनतम मूल्य 122 रूपये प्रति इç`टी शेयर होगा। इस मूल्य पर एनटीपीसी के कुल 41.22 करोड शेयरों या पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की ब्रिकी से सरकारी खजाने को 5,029 करोड रूपये मिल सकते हैं।

बता दें,सेबी के संशोधित ब्रिकी पेशकश (ओएफएस) दिशा निर्देशों के तहत पूंजी बाजार में उतरने वाली एनटीपीसी पहली कंपनी है। सरकार की एनटीपीसी में 74.96 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एनटीपीसी मौजूदा वित्त वर्ष में पूंजी बाजार में आने वाली छठी सार्वजनिक कंपनी होगी।