businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडियन ऑयल,एनटीपीसी में होगा विनिवेश,मिलेंगे 13500 करोड

Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 disinvestment in IOC NTPC gets cabbinet nod govt to get 13500 crsनई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में 10 फीसदी और एनटीपीसी में पांच फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश को मंजूरी दे दी। यह जानकारी यहां एक सरकारी सूत्र ने दी। एनटीपीसी में पांच फीसदी के विनिवेश से सरकार को 5,500 करोड रूपये और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में 10 फीसदी विनिवेश से सरकार को 8,000 करोड रूपये की आय का अनुमान है।

शेयर बाजार के आंकडे के मुताबिक, सरकार की हिस्सेदारी एनटीपीसी में 74.96 फीसदी और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में 68.57 फीसदी है। सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के विनिवेश से 41 हजार करो़ड रूपये और कई अन्य कंपनियों में रणनीतिक विनिवेश यानी, प्रबंध नियंत्रण के हस्तांतरण से 28,500 करोड रूपये की आय हासिल करने का लक्ष्य रखा है। बुधवार की स्थिति के मुताबिक, एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 1,11,313.77 करोड रूपये और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का बाजार पूंजीकरण 79,321.21 करोड रूपये है। (IANS)