डिफरेंशियल प्राइसिंग नेट न्यूट्रैलिटी के विरूद्ध : आईएएमएआई
Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2015 | 

नई दिल्ली। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) ने बुधवार को कहा कि डिफरेंशियल प्राइसिंग, नेट निरपेक्षता के सिद्धांतों के विरूद्ध है। गूगल, फेसबुक और टि्वटर जैसी सदस्य कंपनियों वाले उद्योग संघ आईएएमएआई ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण-ट्राई द्वारा इस महीने के शुरू में डिफरेंशियल प्राइसिंग पर जारी परामर्श पत्र पर दी गई अपनी राय में यह बात कही है। आईएएमएआई अध्यक्ष सुभो रे ने कहा,ट्राई द्वारा प्रस्तावित डिफरेंशियल प्राइसिंग, नेट निरपेक्षता के विरूद्ध तो है ही, यह मूल्य निर्धारण में हस्तक्षेप पर नियामक के अपने सिद्धांत के भी विरूद्ध है। पिछले दिनों देश में फेसबुक की फ्री बेसिक्स लांच करने की योजना पर खासा विवाद हुआ था। उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 23 दिसंबर को इस पर कहा था कि नियामक के दिशानिर्देश के बाद फेसबुक की फ्री बेसिक्स सेवा की लांचिंग रोक दी गई है। रिलायंस कम्युनिकेशंस देश में फ्री बेसिक्स सेवा देने वाली अकेली कंपनी है। (IANS)