businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डीजल 1.47 रूपए महंगा,पेट्रोल 3.02 रूपए सस्ता हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Mar 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 diesel price hiked by 1.47 rupee, petrol price sliced by 3.02 rupee a litreनई दिल्ली। तेल कंपनियों ने लोगों को फिर थोडी खुशी व कुछ गम देते हुएसोमवार शाम पेट्रोल के दाम 3.02 रूपए घटाने के साथ डीजल के दाम 1.47 रूपए प्रति लीटर बढाने का ऎलान किया है। नई दरें सोमवार आधी रात से लागू होंगी।

ताजा मूल्य संशोधन के बाद दिल्ली में पेट्रोल 3.02 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा और डीजल प्रति लीटर 1.47 रुपये महंगा हो जाएगा। दूसरे राज्यों में भी कीमतें इसी के अनुरूप बदल जाएंगी। नया मूल्य सोमवार मध्य रात से लागू होगा।ताजा संशोधन के बाद प्रति लीटर पेट्रोल मूल्य दिल्ली में 56.61 रुपये, कोलकाता में 62.32 रुपये, मुंबई में 62.75 रुपये और चेन्नई में 56.08 रुपये हो जाएगा।

इसी तरह प्रति लीटर डीजल मूल्य दिल्ली में 46.43 रुपये, कोलकाता में 49.57 रुपये, मुंबई में 53.06 रुपये और चेन्नई में 47.13 रुपये हो जाएगा।भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत शुक्रवार को प्रति बैरल 32.53 डॉलर पर दर्ज की गई, जो गुरुवार को 31.01 डॉलर थी।

बता दें,गत 17 फरवरी को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 32 पैसे घटाने के साथ डीजल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढाने का ऎलान किया था। तेल कंपनियों ने साल 2015 के अंतिम दिन पेट्रोल के दाम 63 पैसे और डीजल के दाम 1.06 पैसे प्रति लीटर घटाने का ऎलान किया था। उससे पहले पेट्रोल के दाम 50 पैसे और डीजल के दाम 46 पैसे प्रति लीटर घटाए थे। याद रहे,कच्चे तेल के दाम काफी नीचे चल रहे हैं।