businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डियाजियो ने कहा,यूनाइटेड स्प्रिट्स से हटें माल्या लेकिन नटे माल्या

Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 diagio asks malya to step down from BOD of united spiritsनई दिल्ली। अनुचित व्यवहार व नियमों के उल्लंघन के कथित आरोपों के मद्देनजर शराब कंपनी डियाजियो ने विजय माल्या को यूनाइटेड स्प्रिट्स के चेयरमैन एवं निदेशक का पद छोडने को कहा है, लेकिन माल्या ने इस मांग को खारिज कर दिया है। डियाजियो ने यूनाइटेड स्प्रिट्स में नियंत्रक हिस्सेदारी खरीद रखी है। डियाजियो का कहना है कि उसके द्वारा की गई जांच में यह तथ्य सामने आया है कि यूनाइटेड स्प्रिट्स द्वारा यूबी समूह की कंपनियों को दिए गए रिण में अनियमितताएं और अनुचित व्यवहार के मामले सामने आए हैं, इसलिए माल्या को पद छोड देना चाहिए।

माल्या ने इस्तीफा देने से इनकार करते हुए कहा कि ये आरोप "अनुचित व गलत" हैं। यूनाइटेड स्प्रिट्स के बोर्ड ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है, "25 अप्रैल को हुई बैठक में बोर्ड ने प्रबंध निदेशक व सीईओ द्वारा दी गई रिपोर्ट पर विस्तार से विचार किया। जांच में यह तथ्य सामने आया कि 2010 से 2013 के दौरान इन सौदों में शामिल धन को कंपनी व उसकी अनुषंगियों द्वारा यूबी समूह की कुछ कंपनियों को स्थानांतरित किया गया। इसमें विशेष रूप से किंगफिशर एयरलाइंस शामिल हैं। जांच में यह भी कहा गया है कि जिस तरीके से कुछ लेनदेन किए गए प्रथम दृष्टया उनसे अनुचित व्यवहार व कानूनी उल्लंघन की बात सामने आती है।