businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

धनतेरस पर गहनों की बजाय सोने-चांदी के सिक्कों की मांग

Source : business.khaskhabar.com | Nov 09, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 dhanteras: gold,silver coins in demandमुंबई। धनतेरस के दिन सोमवार को सोने और चांदी के सिक्कों की अच्छी मांग देखी गई। उपभोक्ताओं ने सोने की कीमतों में कमी के बीच आभूषणों के बजाय सिक्के खरीदने में अधिक रूचि दिखाई। धनतेरस के दिन सोने की खरीद को शुभ माना जाता है।

दिन के पहले हिस्से में खरीददारी गतिविधियां तेज रहीं व शाम को खरीददारी और बढी। माना जा रहा है कि पिछले साल की तुलना में इस बार धनतेरस पर सोने की सिक्कों की बिक्री में 25 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। अशोक चक्र के सिक्कों की भी काफी मांग है जिसे हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेश किया है। ये भी दिखा कि कम मूल्य वाले यानी 10 ग्राम तक के सोने और चांदी के सिक्कों की मांग अधिक रही।

सोने का भाव 1000 रूपये प्रति दस ग्राम तक कम है, इसके बावजूद आभूषणों की मांग अधिक नहीं रही। बता दें, दिल्ली में सोमवार को सोने का दाम 120 रूपये चढकर 26,230 रूपये प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले साल धनतेरस पर ये 27,925 रूपये था। चांदी का दाम सोमवार को 35,410 रूपये प्रति किलो था जबकि पिछले साल धनतेरस पर यह 39,000 रूपये किलो था।