नोटबंदी के बावजूद होण्डा की बिक्री बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 02, 2016 | 

गुरूग्राम। दोपहिया वाहन उद्योग में 5 फीसदी की गिरावट के बावजूद होण्डा 2 व्हीलर्स की नवंबर में बिक्री बढ़ी है और कंपनी ने कुल 325,448 वाहन बेचे, जबकि नवम्बर 2015 में 3,26,466 वाहनों की बिक्री हुई थी।
होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड के उपाध्यक्ष (सेल्स एण्ड मार्केटिंग) वाय एस गुलेरिया ने कहा, ‘‘नोटबंदी के बाद पहले 3-4 दिनों में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री में 50 फीसदी की गिरावट आई लेकिन दूसरे सप्ताह से सुधार होने लगा। महीने के अंत तक होण्डा दक्षिणी, पश्चिमी एवं पूर्वी क्षेत्रों में सामान्य स्तर के तकरीबन 80 फीसदी पर पहुंच गई है।’’
उन्होंने बताया , ‘‘होण्डा ने निर्यात पर फोकस बनाए रखते हुए अपने कारोबार को बरकरार रखा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पॉइन्ट ऑफ सेल इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे के साथ नवम्बर 2016 के अंत तक काफी सुधार हुआ है। अगले महीने यानि दिसम्बर के लिए हम पहले से तैयार हैं क्योंकि यह महीना बिक्री की ²ष्टि से औसत रहता है।’’(आईएएनएस)