businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

क्रिसमस से पहले भारत में बने रत्नों और आभूषणों की मांग बढ़ी, नवंबर में निर्यात में 19 प्रतिशत का इजाफा हुआ  

Source : business.khaskhabar.com | Dec 12, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 demand for indian made gems and jewellery increased ahead of christmas with exports rising 19 percent in november 775161नई दिल्ली । भारत में बने रत्नों और आभूषणों का निर्यात नवंबर में 19 प्रतिशत बढ़कर 2.52 बिलियन डॉलर हो गया है, जो कि एक साल पहले 2.09 बिलियन डॉलर था। इसकी वजह तराशे और पॉलिश किए गए हीरे, सोना, चांदी और प्लैटिनम के आभूषणों की मांग में इजाफा होना है। 
इस साल नवंबर निर्यात में बड़ी बढ़ोतरी की वजह कम आधार होना है। पिछले साल दीपावली के नवंबर में पड़ने के कारण कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स बंद रही थीं।
कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका और चीन में क्रिसमस की मजबूत मांग के कारण निर्यात में तेज वृद्धि देखी जा रही है।
अप्रैल-नवंबर की अवधि में निर्यात 18.86 बिलियन डॉलर के साथ सपाट रहा है, जबकि 2024 में यह 18.85 बिलियन डॉलर था।
अप्रैल-नवंबर के आंकड़ों से सीजनल मांग और वैश्विक बाजार के रुझानों के कारण धीरे-धीरे सुधार के संकेत मिले हैं।
विश्लेषकों ने बताया कि लैब में उत्पादित हीरे (एलजीडी) के आभूषणों की मांग में भी अच्छी वृद्धि देखी जा रही है। नवंबर में इनका निर्यात 10 प्रतिशत बढ़कर 76 मिलियन डॉलर हो गया, हालांकि, अप्रैल-नवंबर में यह 11 प्रतिशत घटकर 757 मिलियन डॉलर रह गया था।
कट और पॉलिश किए गए हीरे (सीपीडी) का निर्यात नवंबर में 38 प्रतिशत बढ़कर 919.74 मिलियन डॉलर हो गया। नवंबर में सोने के आभूषणों का निर्यात 1.21 बिलियन डॉलर रहा, जो पिछले वर्ष के 1.23 बिलियन डॉलर से थोड़ा कम है।
जड़े हुए सोने के आभूषणों में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई, नवंबर में इनकी बिक्री 49.24 प्रतिशत बढ़कर 828 मिलियन डॉलर हो गई। सादे सोने के आभूषणों का निर्यात इस माह 42.17 प्रतिशत गिरकर 390 मिलियन डॉलर रह गया, लेकिन अप्रैल-नवंबर की अवधि में इसमें 14.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 3.53 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर में सोने की कीमतों में 44 प्रतिशत की वृद्धि का इसमें सबसे अधिक योगदान रहा।
चांदी के आभूषणों की बिक्री नवंबर में 209 प्रतिशत बढ़कर 198 मिलियन डॉलर हो गई और अप्रैल-नवंबर की अवधि में यह 29.69 प्रतिशत बढ़कर 930 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई।
नवंबर में प्लैटिनम के आभूषणों का निर्यात लगभग दोगुना होकर 2024 के 15 मिलियन डॉलर से 30 मिलियन डॉलर हो गया।
--आईएएनएस
 

[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]