businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डेल ने ‘एक्सपीएस 13’ लैपटॉप 84,590 रुपये में उतारा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 dell launches xps 13 laptop in india at rs 84590 279857नई दिल्ली। डेल इंडिया ने सोमवार को नया लैपटॉप एक्सपीएस 13 भारतीय बाजार में उतारा है, जिसकी कीमत 84,590 रुपये से शुरू होती है। इस 13.3 इंच के लैपटॉप में इंटेल की आंठवी पीढ़ी का कोर प्रोसेसर लगा है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डिवाइस में ‘इंफिनिटी टल डिस्प्ले’ है, जोकि स्क्रीन के स्थान को अधिकतम कर देता है और 11 इंच के आकार वाले लैपटॉप में 13.3 इंच की स्क्रीन को समा देता है।

इस लैपटॉप में 170 डिग्री की आईपीएस वाइड-व्यूइंग एंगल की स्क्रीन है, जिसकी तीव्रता 400 निट स्क्रीन है।

डेल इंडिया के उत्पाद विपणन निदेशक (उपभोक्ता और लघु व्यवसायों) एलेन जो जोश ने कहा, ‘‘एक्सपीएस हमारे अल्ट्राबुक पोर्टफोलियो का नेतृत्व करता है और हम इसे और अधिक नवाचार के साथ पेश करते रहेंगे।’’

यह डिवाइस महज 5.2 मिमी पतला है और इसका वजन 1.22 किलोग्राम है। डेल एक्सपीएस 13 में मजबूती के लिए कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास एनबीटी है।

इसमें  ‘थंडरबोल्ट 3’ पोर्ट है, जो टाइप-सी कनेक्टिविटी की नवीनतम पीढ़ी है, जिसकी ट्रांसफर स्पीड यूएसबी 3.0 का 8 गुणा है और 40 जीबीपीएस तक है तथा थंडरबोल्ट 2 से दोगुना तेज है।
(आईएएनएस)

[@ खट्टे फलों के सेहतभरे लाभ जानकर हैरान हो जाएंगे आप!]


[@ इस स्कूल में पढ़ते हैं 13 हमशक्ल बच्चे]


[@ क्या जानते है आप खजूर के इतने चमत्कारी लाभ!]