डेल ने गेमिंग लैपटॉप 'जी-5 15 एसई स्पेशल एडिशन' लॉन्च किया
Source : business.khaskhabar.com | Jan 08, 2020 | 

लास वेगास। तकनीकी दिग्गज कंपनी डेल ने मंगलवार को अपने नए लैपटॉप 'जी-5 15
एसई स्पेशल एडिशन' को 799.99 डॉलर की कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। जी-5
सीरीज का यह लैपटॉप कम बजट के साथ गेमिंग के लिहाज से बेहतर उत्पाद है। यह
पहला डेल जी सीरीज लैपटॉप है, जिसे 15.6 इंच के एफएचडी डिस्प्ले पैनल तीसरी
जनरेशन की एएमडी रेजेन 4000 एच-सीरीज मोबाइल प्रोसेसर (8-कोर, 16-थ्रेड्स)
के साथ नए एएमडी राडॉन आरएक्स 5600एम जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।
इसमें दो एमईडी चिप्स के साथ ही 'गेम शिफ्ट' मैक्रो कुंजी की सुविधा है, जो गेमिंग के लिहाज से काफी उन्नत अनुभव कराती है।
इसके
अलावा यह डिवाइस एलियनवेयर कमांड सेंटर इन-गेम और पेरीफेरल लाइटिंग
सेटिंग्स को नियंत्रित करने के लिए एक हब प्रदान करता है, जिसमें नॉहिमिक
3-डी ऑडियो को एकीकृत किया गया है, जो ऑडियो रिसीव ओवरले के साथ 360 डिग्री
ध्वनि अनुभव प्रदान करता है। (आईएएनएस)
[@ आप भी जानिए, क्यों तेजी से धडक रहा है परितोष का दिल]
[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]
[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]