डैटसन ने पेश की रेडी गो कार, लॉन्च जून में
Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2016 | 

नई दिल्ली। निसान के स्वामित्व वाली कंपनी डैटसन ने अपनी नई कार से पर्दा
उठा उसे पेश कर दिया है। डैटसन की इस कार का नाम है रेडी गो। यह डैटसन की
हैचबैक कार है। गौरतलब है कि डैटसन की भारत में यह तीसरी कार है। इस कार को
कंपनी जून के पहले सप्ताह में लॉन्च करेगी और इसकी बुकिंग 1 मई से शुरू हो
जाएगी।
डैटसन ने अपनी इस कार में 800 सीसी का 0.8 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल
इंजन लगाया है जो कि 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जुडा हुआ है। दिखने में
भी डैटसन की यह कार काफी आकर्षक है। डैटसन रेडी गो में स्टाइलिश हैडलैंप
और डैटसन का सिग्नेचर हेक्सागोनल ग्रिल लगाया गया है।
ज्ञातव्य है कि डैटसन
ने अपनी इस कार को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2014 में शोकेस किया था। लुक्स में
यह कार बेहतर है। डैटसन की इस कार की कीमत 2.5 लाख रुपये से 3.5 लाख रुपये
तक रहने की उम्मीद है।