डाबर इंडिया का मुनाफा 18.9 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2018 | 

मुंबई। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में डाबर इंडिया के मुनाफे में 18.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसका सकल मुनाफा 396.20 करोड़ रुपये रहा, जबकि उसका सकल राजस्व 2,032.91 करोड़ रुपये रहा।
वहीं, समूचे वित्त वर्ष 2017-18 में तेज खपत उपभोक्ता वस्तु कंपनी ने साल-दर-साल आधार पर मुनाफे में 6.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और यह 1,354.39 करोड़ रुपये रहा।
डाबर इंडिया के अध्यक्ष आनंद सी बर्मन ने कहा, ‘‘निदेशक मंडल ने 625 फीसदी लाभांश की सिफारिश की है, जिसमें 125 फीसदी का अंतिम लाभांश और 500 फीसदी का एक बार का विशेष लाभांश शामिल है। इस तरह इस साल के लिए कुल लाभांश 750 फीसदी है।’’
उन्होंने कहा कि शेयर बाजार में डाबर के सूचीबद्ध होने के 25 साल के मौके पर निदेशक मंडल ने 5 रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश देने का प्रस्ताव किया है। इसके अतिरिक्त अंतिम लाभांश 1.25 रुपये प्रति शेयर है, जो कुल मिलाकर 1,327.25 करोड़ रुपये है, जिसमें लाभांश कर भी शामिल है।
(आईएएनएस)
[@ इन 6 महिलाओं के बारे में जान हो जाएंगे हैरान]
[@ अनोखा जिम, लडकियां देती है मसल्स बनाने की ट्रेनिंग]
[@ बिना तंत्र-मंत्र के आएगी घर में शांति, करें ये राशिवार उपाय ]