businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओपेक बैठक के बाद तेल के दाम गिरे

Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 crude oil prices go down after opec meetलंदन। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की वियना में हुई बैठक में तेल उत्पादन नहीं घटाने का निर्णय लिए जाने के बाद तेल मूल्य में गिरावट दर्ज की गई है। बीबीसी के मुताबिक ओपेक के महासचिव अब्दल्लाह सलेम अल-बद्री ने बैठक के बाद कहा कि वे उत्पादन घटाकर कीमत बढाने की कोशिश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, कीमत घटी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इसे बढाने के लिए कुछ करने की कोशिश करेंगे।

घोषणा के तुरंत बाद ब्रेंट क्रूड की कीमत घटकर 72 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंच गई, जो अगस्त 2010 के बाद से निचला स्तर है। कीमत हालांकि 72.82 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुई जो एक दिन पहले के मुकाबले पांच फीसदी कम है। अमेरिकी बेंचमार्क क्रूड की कीमत 4.64 डॉलर घटकर 69.05 डॉलर प्रति बैरल रह गई। ओपेक के 12 सदस्य देशों ने रोजाना तीन करोड बैरल उत्पादन बरकरार रखने का फैसला किया। इस उत्पादन स्तर पर पर पहली बार दिसंबर 2011 में सहमति बनी थी।