कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का असर कायम, सेंसेक्स 955 अंक ऊपर
Source : business.khaskhabar.com | Sep 23, 2019 | 

मुंबई। कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में आया जबर्दस्त उछाल सोमवार को भी जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स सुबह 829.38 अंकों की छलांग लगाकर 38,844.00 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 268.5 अंकों की बढ़त के साथ 11,542.70 पर कारोबार की शुरुआत की। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.47 बजे 955.12 अंकों के उछाल के साथ 38,969.74 पर और निफ्टी 278.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,552.45 पर कारोबार करते देखा गया। (आईएएनएस)
[@ नकारात्मक भूमिकाओं से ब्रेक का आनंद ले रही हैं अनीशा हिंदुजा]
[@ अदिति बोलीं, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि 30 मिनट...]
[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]