businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

3साल में सभी घरों में पहुंचेगी रसोई गैस : प्रधान

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cooking gas to reach all households in india in 3 years: pradhanनई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 को रसोई गैस उपभोक्ता वर्ष घोषित करते हुए शुक्रवार को कहा कि 2018 तक देश के सभी घरों में रसोई गैस पहुंचा दी जाएगी। सरकार ने एक ऑनलाइन बिल भुगतान सुविधा की भी घोषणा की। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा, 2016 एलपीजी उपभोक्ता वर्ष होगा।

हम देश में रसोई गैस की उपलब्धता बढाने के लिए काम करेंगे। प्रधान ने यहां एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 1906 शुरू करते हुए कहा,आगामी तीन कैलेंडर वर्षो 2016, 2017 और 2018 में हम समस्त आबादी को स्वच्छ रसोई गैस उपलब्ध कराने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य बनाएंगे। हेल्पलाइन नंबर पर अभी सामान्य कॉल दर लगेगी, लेकिन मंत्री ने अधिकारियों से इसे टोल फ्री बनाने के लिए कहा है। एलपीजी ऑनलाइन बिल भुगतान सेवा शुरू करने के बारे में प्रधान ने कहा,पायलट परियोजना चालू है। हम इसे 2016 में शुरू कर देंगे।

(आईएएनएस)