businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 18, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 continuation of increase in the price of petrol and diesel continues 469100नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला गुरुवार को लगातार 10वें दिन जारी रहा। दिल्ली में पेट्रोल का भाव 90 रुपये प्रति लीटर के करीब जबकि डीजल का दाम 80 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है। उधर, कच्चे तेल के दाम में भी तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 34 पैसे, कोलकाता में 33 पैसे और मुंबई में 32 पैसे और चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 32 पैसे जबकि मुंबई में 34 पैसे और चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।

दिल्ली में लगातार 10 दिनों में पेट्रोल 2.93 रुपये लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल के दाम में 3.16 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 89.88 रुपये, 91.11 रुपये, 96.32 रुपये और 91.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़कर क्रमश: 80.27 रुपये, 83.86 रुपये, 87.32 रुपये और 85.31 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकं टिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में गुरुवार को बीते सत्र से 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 65.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के मार्च अनुबंध में बीते सत्र से 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 62.27 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। (आईएएनएस)


[@ दुष्कर्म का शिकार होते बचीं फराह ]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]