businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दुनिया का छठा सबसे महंगा कार्यालय स्थल दिल्ली का कनॉट प्लेस

Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 connaught place 6th most expensive office location in worldनई दिल्ली। राजधानी का कनॉट प्लेस दुनिया का छठा सबसे महंगा कार्यालय गंतव्य है। प्रॉपर्टी सलाहकार सीबीआरई ने कहा कि पिछले साल की तुलना में कनॉट प्लेस दो स्थान चढा है। पिछले साल यह आठवें स्थान पर था। दुनियाभर के 50 महंगे कार्यालय स्थलों की सूची में मुंबई का ब्रांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स 16वें स्थान तथा नरीमन पाइंट 32वें स्थान पर कायम हैं। सीबीआरई ने बयान में कहा कि कनॉट प्लेस में कार्यालय स्थल का किराया 160 डॉलर प्रति वर्ग फुट सालाना है और यह दुनिया का छठा सबसे महंगा गंतव्य है। इससे पहले जून में जारी पिछली सूची में कनॉट प्लेस आठवें स्थान पर था। किराया लागत में किराए के अलावा स्थानीय करों व सेवा शुल्क को शामिल किया जाता है। लंदन का वेस्ट एंड दुनिया का सबसे महंगा कार्यालय स्थल बना हुआ है। यहां किराया दर 274 डॉलर प्रति वर्ग फुट सालाना है। हांगकांग (सेंट्रल) दूसरे स्थान पर है। इनके बाद बीजिंग (फाइनेंस स्ट्रीट), बीजिंग सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट और मॉस्को का नंबर आता है। सीबीआरई के दक्षिण एशिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अंशुमान मैगजीन ने कहा कि कनॉट प्लेस 2014 की पहली तिमाही के मुकाबले हालांकि दो स्थान चढा है, लेकिन पहली तिमाही के बाद से रूपए में मजबूती की वजह से यहां किराया दर लगभग स्थिर है।