businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कर मामलों पर बनी समिति का कार्यकाल बढा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 comittee on taxation issues gets extensionनई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरूवार को व्यापार और उद्योग जगत से जुडे कर मसलों को सुलझाने के लिए बनी समिति का कार्यकाल बढाने का फैसला किया।वित्त मंत्रालय के एक बयान में बताया गया,समिति का कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त होने वाला है। इसे एक साल के लिए और बढा दिया गया है।

बयान में कहा गया,यह उच्चस्तरीय समिति व्यापार एवं उद्योग जगत से नियमित रूप से मिलती रहेगी और उन क्षेत्रों की पडताल करती रहेगी जिनमें कर कानूनों में स्पष्टता की जरूरत है। समिति अपनी सिफारिशें केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) और केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) को देगी। समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अशोक लाहिडी हैं।

वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया कि समिति की सिफारिशें मिलने के दो महीने के अंदर सीबीडीटी और सीबीईसी सर्कुलर और निर्देशों के जरिए जरूरी स्पष्टीकरण जारी करेंगे। इस समिति के गठन का ऎलान वित्त मंत्री अरूण जेटली ने 2014-15 के बजट में किया था।

(IANS)