businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोमियो इंडिया ने 3 किफायती स्मार्टफोन उतारे

Source : business.khaskhabar.com | Nov 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 comio india unveils three affordable smartphones 273439नई दिल्ली। चीनी कंपनी टॉपवाइज कम्यूनिकेशन की अनुषंगी कंपनी कोमियो इंडिया ने सोमवार को तीन किफायती स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे, जिनकी कीमत 6000 रुपये से 10,000 रुपये रखी गई है।

कोमियो सी1, सी2 और एस1 डिवाइसों की कीमत क्रमश: 5,999 रुपये, 7,199 रुपये और 8,999 रुपये है।

कोमियो ने रिलायंस के साथ डेटा साझेदारी की है, जिसके तहत ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा मुहैया कराया जाएगा।

कोमियो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक संजय कुमार कलिरोना ने बताया, ‘‘लांचिंग के बाद बेहद कम वक्त में ही हमने ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन्स लांच किया है। यह भारतीय बाजार को लेकर हमारे दीर्घकालिक विजन के अनुरूप है, जो मध्यम खंड के स्मार्टफोन श्रेणी के अगुआ बनने के हमारे लक्ष्य के करीब पहुंचाने में मदद करेगा।’’

ये तीनों डिवाइस क्वैडकोर 64 बिट मीडियाटेक चिपसेट पर आधारित हैं। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है और ये 4जी एलटीई नेटवर्क सक्षम हैं।

कोमियो सी1 में पांच इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले और आठ मेगापिक्सल का फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ पिछला कैमरा है, जबकि सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

कोमियो सी2 में शक्तिशाली बैटरी लगी है। इसका स्क्रीन पांच इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसका पिछला और अगला कैमरा आठ-आठ मेगापिक्सल का है। यह एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

कोमियो एस1 में 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा आठ मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 5.2 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले, आगे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर, दो जीबी रैम और 2,700 एमएएच की बैटरी है।

(आईएएनएस)

[@ ये हैं लोगों से 20 करोड़ से ज्यादा ठगने वाले बाप-बेटे ]


[@ ये है इंडिया के सबसे रोमांटिक बीच रिसोर्ट]


[@ चीन के इस शहर में कोई रहने को तैयार नहीं, जानिए क्यों!]