businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कॉमेक्स सोना 1810 डॉलर प्रति औंस के पार, एमसीएक्स पर 1 फीसदी तेज

Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2020 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 comex gold crosses $ 1810 an ounce 1 percent up on mcx 445249मुंबई । अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को फिर सोना जबरदस्त तेजी के साथ 1800 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ 1810.35 डॉलर प्रति औंस तक उछला। विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू वायदा बाजार में भी सोने में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। कोरोना के कहर से बनी अनिश्चितता के माहौल में निवेश के सुरक्षित साधन के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने के कारण महंगी धातुओं में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। मार्च के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स पर सोने में 24 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 16 मार्च को 1453 डॉलर प्रति औंस तक टूटा था।

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर देर रात 10.31 बजे सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 544 रुपये यानी 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 48769 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव एमसीएक्स पर 48781 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला। बता दें कि बीते इसी महीने एक जुलाई को सोने का भाव एमसीएक्स पर 48,982 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला था जोकि अब तक रिकॉर्ड स्तर है।

एमसीएक्सप पर चांदी के सितंबर अनुबंध में 390 रुपये की तेजी के साथ 50,180 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था।

उधर, कॉमेक्स पर सोने के अगस्त अनुबंध में पिछले सत्र से 15.65 डॉलर यानी 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 1809.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 1810.35 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि 2011 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है।

कॉमेक्स पर चादी के सितंबर अनुबंध में 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 18.69 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि सोने में इस समय सारे फंडामेंटल्स मजबूत हैं और हाजिर मांग भी जबरदस्त बनी हुई है जिससे दिवाली तक सोने का भाव एमसीएक्स पर 52000 रुपये के स्तर को तोड़ सकता है, जबकि कॉमेक्स पर 2000 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू सकता है।
 (आईएएनएस)

[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]