कोका-कोला ने पहला एल्कोहॉलिक पेय जापान में उतारा
Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2018 | 

टोक्यो। कोका-कोला ने अपना पहला एल्कोहॉलिक पेय नींबू के फ्लेवर वाला एल्कोपॉप सोमवार को जापान में लांच किया। कंपनी की यह कवायद नए बाजारों और नए उपभोक्ताओं को जोडऩे के लिए है।
अमेरिकी पेय दिग्गज ने दुनिया में पहली बार एल्कोहॉलिक पेय उतारा है और तीन नए ‘लेमन-डू’ पेय पेश किए हैं, जिसमें तीन, पांच और सात फीसदी एल्कोहल का प्रयोग है। ये पेय जापान के प्रसिद्ध ‘चु-हाय’ पेय के आधार पर तैयार किए गए हैं, जिसमें स्थानीय स्पिरिट में कई फलों के फ्लेवरों को मिलाकर तैयार किया जाता है।
बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया कि कोका-कोला ने इसे कंपनी के 125 सालों के इतिहास में ‘अद्वितीय’ करार दिया है और इस उत्पाद का लक्ष्य युवा पियक्कड़ों के बढ़ते बाजार पर है, जिसमें खासतौर से महिलाएं शामिल हैं।
‘चू-हाई’ शोकू हाईबॉल का संक्षिप्त रूप है, जिसे बीयर के विकल्प के रूप में बेचा जाता है और खासतौर से महिलाओं के बीच यह काफी लोकप्रिय है।
कोका-कोला ने कहा है कि इस पेय को जापान से बाहर लांच करने की उसकी कोई योजना नहीं है।
(आईएएनएस)
[@ देनी है सपनो को लंबी उड़ान..तो पढ़े!]
[@ दिमाग को रखना है जवां तो करें ये काम]
[@ ये काम करने से हो सकती है अधिक शारीरिक बीमारियां]